Tuesday, March 8, 2016

मारुति‍ ने लॉन्‍च की कॉम्‍पैक्‍ट SUV वि‍टारा ब्रीजा, कीमत 6.99 लाख रुपए...


 नई दिल्‍ली। मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या (MSI) ने अपनी पहली कॉम्‍पैक्ट स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल (SUV) वि‍टारा ब्रीजा को लॉन्‍च कर दि‍या है। इसकी कीमत 6.99 लाख रुपए से 9.68 (एक्‍स शोरूम, दि‍ल्‍ली) रखी गई है। मारुति‍ सुजुकी ने इसके 6 वेरि‍एंट लॉन्‍च कि‍ए हैं। इसे ऑटो एक्‍सपो 2016 में पेश कि‍या गया था। कंपनी ने कहा है कि‍ इसकी डि‍लि‍वरी 21 मार्च 2016 से शुरू हो जाएगी। वि‍टारा ब्रीजा का मुकाबला महिंद्रा टीयूवी 300, फोर्ड ईकोस्‍पोर्ट और ह्युंडई क्रेटा से होगा।

860 करोड़ रुपए हुए खर्च
कंपनी ने 860 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट से डेवलप किया है। मारुति सुजुकी विटारा को 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल यूनिट क्षमता वाले कुल छह वैरिएंट में बनाया जाएगा।
विटारा ब्रिजा के फीचर्स
> इंजन : 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन
पॉवर- 4000 आरपीएम
टॉर्क- 200 एनएम
व्हील बेस- 2500 मिली मीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस- 198 मिली मीटर 

दूसरे फीचर्स
मारुति‍ विटारा ब्रीजा के टॉप वेरि‍एंट के फीचर्स :
> ऑटोमैटि‍क हेडलैम्‍प
क्रूज कंट्रोल
रीयर पार्किंग कैमरा
स्‍मार्ट प्‍ले स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सि‍स्‍टम
एप्‍पल कार प्‍ले
इनबि‍ल्‍ड नेवि‍गेशन और ब्‍ल्‍यूटूथ
पुश बटन स्‍टार्ट

कि‍तने कलर में लॉन्‍च हुई कार
> पर्ल वाइट
प्रीमि‍यम सि‍ल्‍वर
ग्रेनाइट ग्रे
ब्‍लेजिंग रेड के साथ मि‍डनाइट ब्‍लैक रूफ ब्‍ल्‍यू
येलो
 प्राइस लिस्‍ट